मंत्री ने 28 सुपर मार्केट दुकानों के साथ दो गोदामों का किया षिलान्यास

रायबरेली। लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश सिंह अपने गृह जनपद को लगातार कोई न कोई उपहार दे रहे है। राज्यमंत्री दिनेश सिंह लगातार चार दिनों में जहाँ गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय पार्क का लोकार्पण, शिरीष चन्द्र दीक्षित पार्क का शिलान्यास किया। वही आज किसानों को सौगात देते हुए गल्ला मंडी में 28 सुपर मार्केट दुकानों के साथ दो गोदामो और केसी ड्रेन का शिलान्यास किया। राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए टीन शेड और कई चबूतरो के निर्माण का शिलान्यास किया। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बैठने की एक जगह मिल जाएगी। जो सड़कों के किनारे बैठकर मंडी के बाहर फसल लाकर भेजते थे। मंडी के अंदर जगह नहीं मिलती थी अब उनके लिए सुविधा हो जाएगी और उनको अपनी फसल बेचने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक मंडी परिषद में केवल एक गेट होने के चलते आने जाने में व्यापारियों और किसानों को दिक्कत होती थी ऐसे में अब एक गेट का निर्माण और कराया जाएगा जिस किसी तरह से किसने और व्यापारियों को आने-जाने में दिक्कत ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.