मतदान के प्रति कर्मचारियों को किया जागरूक

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व एमकेयू लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर व मतदाता जागरूकता अभियान चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मलवां में चलाया गया। स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कम्पनी में जनपद के कार्यरत सभी कर्मचारियों को मतदान हेतु स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का निवेदन किया गया व मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्वीप आइकॉन ने कहा कि एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जा सकती हैं तो वही मतदान से हम राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हैं। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान किया गया। कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदानियों में मनोज कुमार द्विवेदी, राकेश, हर्षित, अर्जुन सिंह, सुजीत पाल, सुरेंद्र कुमार, संजय तिवारी, साहिल कुमार, झुर्री प्रसाद, सरजू प्रसाद, राजाराम, अनुभव पटेल, रेहान अहमद रहे। सभी रक्तदानियों को चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व रक्तसंचरण समिति की दीपाली वर्मा एवं कौशल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव सेठ जनरल मैनेजर एमकेयू लिमिटेड, मनोज द्विवेदी मैनेजर सहित सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व ब्लड बैंक से डॉ अनुरुद्ध, नरेंद्र एवं सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.