आपसी भाईचारा, सौहार्द के साथ मनायें पर्वः डीएम

फतेहपुर। आगामी त्यौहारो होली, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर(ईद) पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आपसी भाईचारा, सौहार्दपूर्ण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों को होली, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर(ईद) सहित अन्य त्यौहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न समुदाय के त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी सभी त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखाकर मनाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारो के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराए। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चैबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, खाद्य अभिहित अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीरेंद्र पाण्डेय, शहर काजी, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिवचन्द्र शुक्ला, प्रदीप गर्ग सहित संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.