ब्लांक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

खागा, फतेहपुर। विकासखंड ऐरायाँ में एसएमसी अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय कुटीपर के विद्यालय परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश चैधरी रहे। कार्यक्रम में एसआरजी जयचंद पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरी भूषण सिंह, एआरपी कृष्ण वीर सिंह, अजय सिंह, राम प्रसाद, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, संघ के नगर कार्यवाह उमेश मौर्य, आनंद मिश्र, अशोक सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एआरपी डॉक्टर अंबिका प्रसाद मिश्र ने किया। और कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कृष्णा पासवान एवं विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया। भजपा विधायक कृष्णा पासवान ने उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एसएमसी अध्यक्षों एवं ग्राम प्रधानों को कहा कि यदि यह सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी ने जिस प्रकार से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कार्य किया है और विद्यालयों को सुंदर बनाया है ठीक उसी प्रकार से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में भी सहयोग करें। विधायक एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर की छात्रा जेसिका, प्राथमिक विद्यालय कुटीपर की छात्रा मोहिनी और प्राथमिक विद्यालय ऐलई 2 की छात्रा गौरी, प्राथमिक विद्यालय कटखेरवा की छात्रा अंशिका, कंपोजिट विद्यालय घूरी की छात्रा रानी,प्राथमिक विद्यालय बुदवन 1 की छात्रा निशा को निपुण प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक किट देकर पुरस्कृत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.