फतेहपुर। मां गायत्री फूड प्रोडक्ट की संचालिका मालविका सिंह को प्रयागराज के चंद्रशेखर पार्क स्थित राजकीय उद्यान में हुए मंडलीय शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जैम व स्वास में प्रथम स्थान मिला। उनके प्रोडक्ट को सभी ने सराहा। इस अवसर पर मंडलायुक्त रमित शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान फतेहपुर लौटकर मीडिया से रूबरू होते हुए मालविका सिंह ने बताया की थरियाव स्थित उनके फैक्ट्री में तमाम महिलाएं कार्य करती है और आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा तमाम लोग बाजारों से केमिकल मिले हुए अचार मुरब्बा खरीदते हैं और बीमारियों को घर लाते हैं। उन्होंने कहा महिलाओं को चाहिए कि घर में ही सामान को एकत्रित करके स्वयं से अचार बनाएं जो केमिकल से दूर रहेंगे और बीमारी भी घर नहीं आएगी। इसके साथ ही महिलाएं आचार, मुरब्बा बनाकर आत्मनिर्भर भी बन सकती है तो वही मालविका सिंह के सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य पिता शोभा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से उनकी बेटी उनका नाम रोशन कर रही है इससे वह बेहद खुश है और तमाम अन्य बेटियों को भी वह कहते हैं की आत्मनिर्भर बनने के लिए छोटे-छोटे उद्योगों को लगाकर प्रदेश में अपना और अपने परिवार के साथ-साथ फतेहपुर का भी नाम गौरवान्वित करें।