जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा क्षेत्र में बीते दिनों से आबकारी विभाग की शिथिलता व अनदेखी से देसी शराब के ठेकों पर निर्धारित समय के विपरीत शराब के शौकीनों को बेची की जा रही है। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिस पर क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना है कि जहानाबाद में खुली देशी शराब की दुकानों में प्रातः 5 बजे से लेकर अर्धरात्रि तक कभी भी वह देसी शराब खरीद कर अपने नसे व शौक को पूर्ण कर सकते हैं। जिस पर क्षेत्रीय प्रशासन सहित जिम्मेवार विभाग द्वारा अनदेखी करने से किशोर एवं युवा सहित वृद्ध वर्ग नशे की लत में जीवन खराब कर रहा है। मिली जानकारी अनुसार जहानाबाद कस्बा क्षेत्र के सांढ़ रोड मलिकपुर समीप खली 3 नंबर ठेका देसी शराब की दुकान में निर्धारित समय के विपरीत शराब की बिक्री किए जाने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जानकारी एकत्रित की गई तो लोगों ने नाम नहीं ओपन करने पर बताया कि यहां प्रातः 5रू00 बजे से अर्धरात्रि तक शराब की बिक्री शटर बंद होने के बावजूद साइड से होती है जिससे पीने वाले खरीद कर अपना शौक पूरा कर रहे हैं यह खेल काफी दिनों से चलता आ रहा है। इसी तरह बस स्टॉप चैराहे के समीप एक नंबर में खुली देशी शराब की दुकान से निर्धारित समय के विपरीत समय में कुछ दशक मीटर की दूरी पर अलग-अलग स्थान में रुकते हुए शराब की बिक्री कर जाती है। जिसमें क्षेत्रीय प्रशासन सहित आबकारी विभाग की कमजोरी के चलते यह खेल हो रहा है। जिसमें युवा वर्ग एवं वृद्ध वर्ग नशे का लती होने से भविष्य नशे के अंधकार में खो रहा है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक बिंदकी के सीयूजी नंबर पर कई बार फोन डायल करके जानकारी चाही गई तो फोन स्विच ऑफ बताने के कारण कोई जानकारी एकत्रित नहीं हो सकी।