आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से हटवाये बैनर पोस्टर
फतेहपुर। चुनाव आयोग की ओर से लोक सभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शाम से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग हटा दिया गया। चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के तिथियां की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही देश के साथ जनपद में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जिलेभर में सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया। जो देर रात तक चलता रहा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर आदि लगे थे। आचार संहिता लागू होते ही शहर में डीएम सी इंदुमती एसपी उदय शंकर सिंह, एसडीएम सदर और सीओ सिटी वीर सिंह ने भारी फ़ोर्स के बीच नगर पालिकाकर्मियों के साथ शहर के पटेल नगर, कलेक्ट्रेट, पत्थर कटा, वर्मा चैराहा, ज्वालागंज, बाकरगंज शादीपुर आदि स्थानों से होर्डिंग्स और बैनर हटाने का अभियान शुरू किया। नगर पालिका की टीम ने जेसीबी से बैनर पोस्टर हटाए। होर्डिंग्स और बैनरों को ट्रक में लादकर नगर पालिका ने अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही लोगो को बैनर पोस्टर न लगाने की हिदायत भी दी।