सर्राफा व्यापारी ने लगाया दुकान के अन्दर गाली गलौज का आरोप

फतेहपुर। शहर के लाठी मोहाल स्थित सर्राफा व्यवसाई आनंद स्वरूप रस्तोगी ने बाकरगंज चैकी इंचार्ज के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की उनकी दुकान लाठी मोहाल में स्थित है जहां पर उन्होंने आरोप लगाया कि नौशाद अहमद एवं अल्ताफ अहमद ज्वैलरी लेनदेन के मामले में उनकी दुकान पर आए और अप शब्दों का प्रयोग करने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा की जो पिछला 70 हजार रुपया का हिसाब है पहले उस हिसाब को साफ करो इसके बाद अगला हिसाब किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की आरोपी व्यक्ति ने उनके साथ गाली गलौज किया और कहा कि अगर वह उनकी बात नहीं मानते तो उनका वह सर कलम कर देगा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की गुस्से में उनके दुकान से वह निकल गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास मौजूद है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार ने घटना को संज्ञान में लिया। इस दौरान आरोपी नौशाद अहमद भी बुलवाया गया तो वही सर्राफा संघ के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन भी मौके पर पहुंचे और आमने-सामने बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनी गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया। वहीं आरोपी नौशाद ने कहा कि उसका इलाज चल रहा है जिसके चलते उसका बीपी बढ़ गया और उसने गाली गलौज कर दिया हालांकि इस दौरान उसने माफी भी मांगी। तो वही आनंद स्वरूप रस्तोगी ने कहा कि वह सर्राफा व्यवसाई है उनकी ज्वेलरी की दुकान में तमाम तरह के लोग आते रहते हैं। उनकी जान को खतरा है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है लिहाजा ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने मामला पुलिस प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.