फतेहपुर। शहर के खलील नगर में जिले का प्रथम ट्रैंपोपोलाइन और साफ्ट खेलकूद पार्क द फन हाउस का शुभारंभ डॉ0 जेके उमराव ने फीता काटकर किया। इस दौरान निर्देशक जरीना अंजुम, मैनेजर गौरव मिश्रा तथा कोमल श्रीवास्तव ने बताया की इस तरीके का यह पहला खेलकूद पार्क है जहां पर बच्चे आकर घंटों खेल सकते हैं। उन्होंने कहा छोटी उम्र में आज बच्चे मोबाइल फोन से खेलते हैं और आम खेलकूद को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए तरह-तरह की बीमारियों का सामना भी बच्चों को करना पड़ता है। ऐसे में द फन हाउस फतेहपुर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। वही डॉक्टर जेके उमराव ने कहा कि इस तरीके के खेलकूद पार्क में बच्चों का शारीरिक विकास बहुत तेजी से होता है और बच्चे जल्दी बीमार भी नहीं पड़ते हैं। इस अवसर पर फहमीदा, प्रियंका, अंकित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।