श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश शुरू

फतेहपुर। सोमवार को श्री कमल तिवारी जी का हाता, परिसर कलक्टर गंज में श्रीमद भागवत महापुराण कथा एवं धर्म कर्म ज्ञानोपदेश कथा व्यास बीतराग, ज्ञानमूर्ति, परमहंस, संत स्वामी सूर्य प्रबोधाश्रम महाराज (स्वामी स्वात्मानंद जी) महाराज दिगंबर आश्रम असनी के श्रीमुख से कथा की शुरुआत सनातन धर्म की व्याख्या करते हुई की गई जिसमे सनातन वह धर्म है जिसे अपने अंदर सब को समाहित करने की शक्ति है साथ ही जो प्रत्येक परिस्थिति में जीवन जी लेता है उसी को महात्मा कहते है। इस अवसर पर मातृशक्ति और श्रोताओं द्वारा कथा का श्रवण किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार मंच आयोजक मंडल द्वारा सभी गणमान्य श्रोताओं एवम नारी शक्ति को कथा श्रवण हेतु आने वालों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सक्रिय सदस्य बीपी पांडे, भोला प्रसाद मिश्र, शोभा सिंह, राजकिशोर अग्निहोत्री, पुत्तन बाजपेई, राकेश तिवारी शासकीय अधिवक्ता, प्रमोद द्विवेदी, संतोष सिंह राजू, प्रेमशंकर मिश्र, प्रवक्ता तथा सहयोगी संगठन श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति फतेहपुर के आचार्य रवि शंकर मिश्र, अजय सिंह चैहान, आदर्श मिश्रा सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.