स्वास्थ्य पोषण को बेहतर बनाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया प्रशिक्षण

फतेहपुर। फरवरी व मार्च 2024 माह में आकांक्षी जिला फतेहपुर में पिरामल फाउंडेशन और डीपीओ साहब यादव के सहयोग से जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण हेतु प्रतेक सप्ताह दो दिन जनपद के 13 ब्लाक/संभागोंमें कार्यक्रम चलाया गया जिस में 1662 आंगनवाडी कार्यकरता समेत ब्लाक के अधिकारी सामिल हुए। इस प्रशिक्षण में पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु गूगल रीड अलांग के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया गया। सभी आंगनबाड़ी को बेहतर तरीके से बच्चों की भाषा कौशल को बेहतर बनाने हेतु प्रयास करने के लिए गूगल रीड अलांग एप्लीकेशन में 9 भाषाओं में हजारों कहानियां के माध्यम से पढ़ कर सुन कर देख कर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और घर पर बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें बच्चों को उम्र के अनुसार बेहतर शिक्षा हेतु निपुण किया जा सके। इसके साथ ही बैठक में एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं एनीमिया से बचाव के तरीके भी बताएं गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.