फतेहपुर। भारत की पहचान पूरे विश्व में उसकी अनमोल विरासत व संस्कृति है जिस कारण यहाँ विविधता में एकता नजर आती है। हमारी इस भारतीय संस्कृति को सुंदर व गौरवशाली बनाया है हमारी परंपरा ने जिसमें त्यौहारों का योगदान महत्वपूर्ण है।रंगों से भला किसे परहेज हो सकता है क्योंकि बिना रंगों के शायद जीवन भी इतना सुंदर न हो पाता,ऐसे ही रंगों के त्योहार होली के पूर्व मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन, समाजसेवी डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग एवं पुनर्वास आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को होली के उपहार (पिचकारी, अबीर, रंग, मुखौटे व खाद्य सामग्री गुझिया, मिठाई, समोसे, बिस्किट, टॉफी) इत्यादि का वितरण कर बच्चों को खुशियां बांटने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर डॉ0 अनुराग द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर व उन्हें होली की टोपी पहनाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई। डॉ0 अनुराग ने सभी जनपदवासियों से अपील की रंगों के इस त्योहार में आपसी गिले शिकवे भुलाकर सौहार्दपूर्ण होली मनाएं। इस अवसर पर प्रबंधक सीताराम यादव, मनीष कुमार सिंह, डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, सुमन देवी, कंचन, आयुष्मान, मुन्नू लाल, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव और आद्या श्रीवास्तव व उपस्थित रहे।