संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर कैंप लगवाया गया है जिसमें की 225 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

*26लोगो ने रक्त दान किया*
ओम जन सेवा संस्थान के 6 वे स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व ब्लड डोनेशन कैम्प व आई कैम्प का आयोजन राम अवतार महाना सामुदायिक केन्द्र, जे के कालोनी, जाजमऊ में किया गया।जिसमे नि शुल्क स्वास्थ्य , निःशुल्क जांच, निशुल्क आंखों की जांच व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन केडीए बोर्ड के सदस्य कैलाश पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि संस्था लगातार 6 वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है। डाक्टर ने अपनी टीम के साथ 225 मरीजो के स्वास्थ्य की जांच किया। निशुल्क दवा भी वितरण की गई। 26 लोगो ने रक्त दान किया। डाक्टर रोहित यादव, दीपक यादव,शिखा बाजपेई आदि की टीम मौजूद रही। संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ने सभी को लैपटाप बैग वितरण भी किया। शिव देवी अग्रहरि सीमा ने कहा कि हमारी संस्था का यह 11 वा शिविर है। जिसमे डाक्टरो की टीम ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद के बीमारियो की निशुल्क जांच किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से किशन मुरारी अवस्थी मनोज शर्मा,गौरव, मोनू , डारेक्टर मदन तिवारी, बॉडीबिल्डर करण कपूर सुनीता साहू, रूपेश, रोहित,पूनम यादव रोहित यादव दीपक यादव साहिल बाजपेई सद्भावना हॉस्पिटल से डॉक्टर आरके तिवारी पारुल कीर्ति एमएसजी नेत्र चिकित्सा से प्रकाश भारत आफरीन एमडी लैब से रूपेश गुप्ता निहाल आदि लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.