विरांगना अवंती बाई लोधी का मनाया बलिदान दिवस

फतेहपुर। शहर के अवंती बाई चैराहे में रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेता रघुवीर सिंह लोधी तथा उर्मिला लोधी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर रघुवीर सिंह लोधी ने कहा की रानी अवंती बाई ने जिस तरीके से अपने कार्यों से दुश्मनों के हौसले पस्त कर दिए। यही कारण है की लोधी समाज तमाम महिलाओं और बेटियों को रानी अवंती बाई लोधी के पद चिन्हों पर चलकर देश में कार्य करना चाहिए ताकि फिर इस समाज से कोई महिला रानी अवंती बाई बनकर निकल सके और एक बार फिर से भारत देश गौरवान्वित हो सके। इस अवसर पर उदय लोधी, आशिक लाल, विश्वनाथ, अंकित लोधी, श्रीराम लोधी, प्रभु लाल, राजरानी, रेखा लोधी सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर सेवा भारती की जिला इकाई ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। माल्यार्पण के बाद वीरांगना अवंती बाई लोधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए जिला महामंत्री विनीत श्रीवास्तव ने बताया कि वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुसरण करते हुए अंग्रेजों से युद्ध करते-करते अपने आप को दुश्मन से घिरा देखकर अपने ही अंगरक्षक की तलवार लेकर अपने सीने मे भोंक लिया एवं देश के लिए बलिदान हो गई। 20 मार्च 1858 को हुये रानी के बलिदान के पूर्व 1857 की क्रांति की प्रमुख सूत्रधार भी रानी रही। इस अवसर पर जिला मंत्री विशेष बाजपेई, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह चंदेल, हिमांशु श्रीवास्तव, स्वावलंबन जिला संयोजिका सौम्या पटेल, महेंद्र सिंह देवा शनि सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.