फतेहपुर। हुसैनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 16 मार्च को अभैया लक्ष्मणपुर में एक 18 वर्ष की लड़की इशा यादव पुत्र स्वर्गीय अवधेश यादव ने गांव के ही पुत्तू एवं पन्नू यादव की छेड़खानी से तंग आकर आग लगाने की सूचना मिली थी। जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर डायल 112 व थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मृतका की मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुत्तु व पुन्नू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। विवेचना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं डॉक्टर के अभिमत तथा अन्य साक्ष्य संकलन से स्पष्ट हुआ की घटना में नामजद अभियुक्त पुत्तू व पन्नू की संलिप्तता नहीं पाई गई और खुद मां ही बेटी की कातिल निकली। पुलिस अधीक्षक ने बताया की मां बेटी की शादी करवाना चाहती थी जबकि बेटी शादी करने से इन्कार कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान माता के द्वारा बेटी की तेज गति से गला दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही साक्ष्य मिटाने को लेकर मां ने डीजल डालकर लाश को जलाने का भी काम किया। मृतका की मां को लगा कि वह जेल चली जाएगी इसीलिए वह साक्ष्य मिटाना चाह रही थी और अपने को बचाने के चक्कर में पन्नू एवं पुत्तू की छेड़खानी से तंग आकर लड़की ईशा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली यह बात जग जाहिर कर दिया। अभियुक्त कुसमा देवी पत्नी स्वर्गीय अवधेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान उपनिरीक्षक विनोद कुमार चैकी प्रभारी भिटोरा थाना हुसैनगंज, उप निरीक्षक ज्योति कौशिक, कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल अमित यादव की घटना के खुलासे में में महती भूमिका रही।