फतेहपुर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर के चर्चित हुए रूपनारायण सिंह चौहान का गांव यादगारपुर जो विकास से कोसों दूर है। गांव की गलियों में कीचड़ और नालियों का पानी देखा जा सकता है।जिनमें पनप रहे मच्छर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं।इसके बावजूद भी यहां ग्राम प्रधान सचेत नही हैं और ना ही सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे हैं।जिस से आहत गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी मलवा तथा मुख्य विकास अधिकारी से करके समस्या के निराकरण की मांग किया है।बताते चलें कि इसी गांव के रूपनारायण सिंह चौहान 2018 मे प्रधानमंत्री व 2019 मे मुख्यमंत्री से अपने खास बधाई पत्र व स्वलिखित कागज मे उकेरी गई गीता को भेटकर चर्चित हुए तो राष्ट्रीय मीडिया पर उनका और उनके गांव की भी चर्चा हुई।लेकिन इस गांव की हालत को मीडिया ने दिखाना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण गांव के जिम्मेदार उदासीन हैं ।जिससे गांव में गंदगी के अंबार लगा हुआ है।यह गाव मलवा विकासखंड के ग्राम पंचायत कंशपुर गुगौली के मजरे यादगारपुर में आता है जहा गंदगी का अंबार लगा हुआ है।इस गर्मी में दूषित जल से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है कई ग्रामीणों ने इसके खिलाफ शिकायत भी किया है लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने समस्या निस्तारण के लिए कोई कार्यवाही नहीं किया है।