फतेहपुर। भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० सरिता गुप्ता के संरक्षण में उर्दू विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की युसरा रिज़वान ने प्रथम, जुबैदा ने द्वितीय, जैनब ने तृतीय और गजल ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया, गजल प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की नशरा रिजवान ने प्रथम, बुशरा सिद्दीकी ने द्वितीय, बुशरा वारसी ने तृतीय और इकरा ने सांत्वना स्थान हासिल किया, बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें रुकैया नाज ने प्रथम स्थान हासिल किया, शगुफ्ता ने द्वितीय,जका नौशाद ने तृतीय और माहेनूर ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ० सरिता गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का चैमुखी विकास होता है। इस तरह के साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ० जिया तसनीम ने किया, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० ज्योति कुमारी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० गुलशन सक्सेना, डॉ० मीरा पाल, डॉ० लक्ष्मीना भारती, डॉ० प्रशांत द्विवेदी, डॉ० राम दर्शन, श्री० रमेश सिंह, शरद चंद्र रॉय, डॉ० अजय कुमार, श्री० बसंत मौर्य, डॉ० ज्योति कुमारी, डॉ० चंद्रभूषण, आनंद नाथ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।