लापता लड़के को औंग पुलिस नें परिजनों से मिलाया

औग, फतेहपुर। औंग पुलिस का मानवीय चेहरा फिर एक बार जनता के सामने आया बताते चले कि बुधवार को स्थानीय कस्बे के नेशनल हाईवे औग पुल के नीचे एक भूखा प्यासा व किसी की तलाश में हताश नाबालिक लडके को पुलिस ने हाथों हाथ लेकर मानवीय तरीके से उसे थाने ले जाकर पहले उसे खाना खिलाया फिर कुछ देर बाद थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह ने उसे फुसलाकर उसका नाम व पता पूंछा । बालक के कथानानुसार अपना नाम विकास पुत्र रामपाल उम्र करीब (13 )वर्ष निवासी ग्राम पूरे रामप्रसाद मजरे कुटिया थाना सरेनी जनपद रायबरेली बताया । थाना प्रभारी ने सी प्लान ऐप व गूगल के माध्यम से थाना सरेनी का नम्बर ढूंढकर सूचना दी। गुरुवार को सुबह उसके परिजन रामपाल पुत्र बच्चीलाल आए इस मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी उपस्थित हुई । बालक व परिजन के इच्छानुसार उसे पिता को सुपुर्द कर दिया गया । ज्ञात हो कि उक्त बालक आठ दिन पहले घर से निकला था जो रास्ता भटककर औंग तक आ पहुंचा । जनपद रायबरेली के थाना सरेनी में उक्त बालक के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 83/2024 धारा 363 भादवि के अन्तर्गत गुमशुदा की रिपोर्ट पंजीकृत है । चाइल्ड हेल्पलाइन फतेहपुर द्वारा जारी सूचना के तीन घण्टे के अन्दर औंग पुलिस ने बालक को खोज निकाला।इस सफलता मे थाना प्रभारी के अलावा म0आ0 अनामिका सिंह, कांस्टेबल शशि कपूर, खुर्शीद आलम, लोकेश कुमार की भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.