शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को दी श्रद्धांजलि

– स्वीप आइकान ने सभी सदस्यों को दिलाई मतदाता शपथ
शहीदों को श्रद्धांजलि देते यूथ आइकान व अन्य।
फतेहपुर। भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन यानी 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी। जिसके बाद देश की आजादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए थे। उनके द्वारा दिए गए बलिदान हेतु आज शहीद दिवस के मौके पर शाम चार बजे नगर पालिका परिषद के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन यूथ आइकान डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी विद्वतजनों ने भारत मां व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी ने आरती की एवं मोमबत्ती जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित सभी लोग भारत माता की जय, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे, जय हिंद के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। साथ ही स्वीप के अंतर्गत स्वीप आइकॉन ने सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य शैलेंद्र रस्तोगी, लालजी श्रीवास्तव, सुनीत सिंह, डॉ तारक नाथ सरकार, वेदप्रकाश गुप्ता, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण अवस्थी एडवोकेट, मनीष कुमार, चैतन्य कुमार, सुरेश कुमार, रामगोपाल कश्यप, रामप्रकाश मौर्य, अंगद सिंह, शाजी, राजीव कुमार, विनय कुमार, कल्यान देव, आचार्य रामनारायन, शरद श्रीवास्तव, वकास फारूकी, मनोज कुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.