अंतर्जनपदीय बकरा चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

– आठ बकरा-बकरी, अवैध तमंचा-कारतूस व घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद
पत्रकारों से वार्ता करते सीओ थरियांव व सीओ बिंदकी।
फतेहपुर। जिले में काफी समय से सक्रिय बकरा चोर गिरोह का शनिवार को हथगाम पुलिस, इंटेलीजेंस टीम ने पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को इंदरीश पुलिया के समीप से सुबह छह बजे गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आठ बकरा-बकरी, अवैध तमंचा-कारतूस, घटना में प्रयुक्त बोलेरो व विक्रय के 9270 रूपये बरामद किए हैं। पकड़े गए बकरा चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि हथगाम थाना पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की टीम गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर इंदरीश पुलिया के पास प्रातः छह बजे बकरा चोर गिरोह के पास सदस्यों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम कमल सिंह उर्फ ननचू पुत्र राम विशाल लोधी निवासी मनमोहनपुर थाना हथगाम, शेर मोहम्मद पुत्र तुफैल अहमद निवासी उत्तरी खेलदार थाना कोतवाली नगर, तौसीफ पुत्र रफीक अहमद निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगाम, शनि पुत्र बड़कू लोधी व अर्जुन पुत्र भद्रपाल लोधी निवासीगण हरदासपुर थाना हथगाम बताया। पुलिस टीम ने चोरों के पास से तीन बकरा व पांच बकरी, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बोलेरो व विक्रय कर हासिल किए गए 9270 रूपये भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर अंतर्जनपदीय बकरा चोर गिरोह के सदस्य हैं। जो जिले के अलग-अलग स्थानों पर घूम-घूमकर बकरा चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनकी गिरफ्तारी से जिले में बकरा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। वार्ता के दौरान सीओ थरियांव अरूण कुमार राय व सीओ बिंदकी सुशील दत्त दुबे भी मौजूद रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में हथगाम थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव, हथगाम थाने के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, सुल्तानपुर घोष थाने के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश, इंटेलीजेंस विंग के उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, हथगाम थाने के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र पाल, दीपक सिंह, महेंद्र पाल, अरूण कुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.