राजनैतिक सहभागिता से युवा प्रदान कर सकता आर्थिक प्रगति

– जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
छात्रों को सम्मानित करतीं अतिथि।
फतेहपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन निजी कॉलेज में किया गया। जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय ने राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा भारत पोर्टल के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि राजनैतिक सहभागिता से युवा देश की आर्थिक प्रगति को नई गति प्रदान कर सकते हैं। नव भारत विकसित भारत विषय पर औंग थानाध्यक्ष कांति सिंह ने कहा कि युवाओं को कौशल के माध्यम से 2047 के नए भारत की परिकल्पना को साकार करना है। विकासशील किसान वीरेन्द्र पटेल ने मोटे अनाज की विशेषता बताते हुए युवाओं के समक्ष बाजरे के कुछ उत्पाद बनाने का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया। सुशील बाजपेई ने युवाओं को जल संरक्षण करने एवं समय का समुचित प्रबंधन करने हेतु प्रेरित किया। ज्ञान तिवारी के मार्गदर्शन में युवाओं ने जीवंत संसद का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उनका हल निकालने की कोशिश की जिनमें एक राष्ट्र एक चुनाव प्रमुख था। अध्यक्ष के तौर पर युवा विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक समर पटेल, सतीश, मुकेश, प्रेम शंकर तिवारी समेत अन्य युवा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.