संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सचिव और सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

फोटो- एफटीपी-4
सांध्य हलचल ब्यूरो
फतेहपुर। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित किये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी और पंचायत सहायक का ऑन लाइन प्रशिक्षण का आयोजन कराते हुए प्रत्येक विकास खण्ड में बैठक का आयोजन कराया गया। जिसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत मच्छर जनित बीमारियों के बचाव जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को घरों की छतों में पानी न जमने देने, जल जमाव वाले स्थलों की साफ-सफाई, एन्टीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग के साथ ही ग्रामवासियों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जानकारी दी गई। साथ ही इनके द्वारा सभी संक्रामक बीमारियों के बचाव हेतु आवश्यक उपाय एवं सावधानी तथा ग्राम पंचायत में बुखार से पीड़ित व्यक्ति में डेंगू या मलेरिया के लक्षण होने पर तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र जाकर उपचार एवं सलाह लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह द्वारा सभी सहायक विकास अधिकारी (पं०) को निर्देशित किया गया कि निर्धारित कार्य योजना के अनुसार साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, हैण्डपम्प गरम्मत एवं तालाबों की साफ-सफाई आदि कार्य कराये जायें, सभी सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के साथ-साथ पंचायत सहायक के साथ मिलकर ग्रामवासियों को स्वच्छता तथा संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये।जिला सलाहकार विश्वनाथ तिवारी ने अभियान में पूर्ण तत्पपरता से कार्य करने एवं प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं०) को जानकारी देते हुए क्षेत्र भ्रमण कर उक्त कार्यों की मानीटरिंग करने के लिए कहा गया। आयोजित उन्मुखीकरण में जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), ग्राम पंचायत सचिव खण्ड प्रेरक, सफाई कर्मचारी एवं पंचायत सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.