संचारी रोग एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित

खागा, फतेहपुर। बीआरसी धाता में प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में की गयी। जिसमें विद्यालय में 19 पैरामीटर एवं डिजिटली करण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं आरपी नरेश सहगल द्वारा गठन कर्तव्य एवं दायित्व की विस्तार पूर्वक चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने यूआइडीएआइ प्लस भरे जाने की स्थिति एवं नए सत्र की शुरुआत हेतु विशेष रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने एमडीएम पंजिका का नियमित अपडेट करने तथा 1 अप्रैल से 12 सप्ताह हेतु कक्षा 2 और 3 में बेसलाइन एसेसमेंट एवं रेमेडियल कार्य योजना पर भी अपनी बातें रखीं इसके अतिरिक्त शिक्षक डायरी, स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम तथा नए सत्र में नामांकन हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। दीक्षा एप पर सेवारत प्रशिक्षण पूर्ण किए जाने पर भी। जोर दिया। वही संचारी रोग के लक्षण रोकथाम के उपाय एवं उपचार के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ0 राजेंद्र ने भी अध्यापकों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी समस्या है तो इसको सीख रही हमें फोन के द्वारा अवगत कराया जाए तुरंत स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंचकर उसका निदान करेगी। वही कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा की इस समय विद्यालयों में परीक्षाएं रिजल्ट,पीएफ एम एस, नामांकन के अतिरिक्त बहुत सारे कार्य हैं। नए सत्र से शिक्षक डायरी बने जाएंगे साथ ही ऑनलाइन डिश डेली कारण के संबंध में उन्होंने शिक्षकों एवं खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मांगों टीसीएल हॉफसीएल एल राज्य कर्मचारियों का दर्जा विद्यालय के नाम से सिम कार्ड तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि पर ध्यान देते हुए सरकार हमें संसाधन उपलब्ध कराए तो हम ऑनलाइन डिजिटलीकरण का विरोध नहीं करते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.