बुज़ुर्ग की हत्या में पांच लोगों पर अभियोग पंजीकृत

-पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

बिंदकी, फतेहपुर। थाना कल्यानपुर क्षेत्र के ग्राम जोगापुर में बीते दो दिन पूर्व सरजू हत्याकांड में पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ मृतक के परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिस पर ग्रामीणों ने कल्यानपुर पुलिस पर सवालिया निशान लगाया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपनी ही पीठ थपथपाने में मस्त नजर आ रही है। बीते दिन सरजू हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा था मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस से गिरफ्तारी के लिए जल्द से जल्द मांग की थी घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल मृतक परिजनों को सांत्वना देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार व कार्रवाई हेतु पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता की थीं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम जोगापुर में बीते दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में दो पक्षों में विवाद हो गया था विवाद के दौरान घायल सरजू प्रसाद को मारपीट से काफी चोटें आई थी जिसका उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल फतेहपुर ले गए जिसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया था जहां उपचार के दौरान सरजू प्रसाद की मौत हो गई थी मौत की खबर मिलते ही परिवार कोहराम मच गया मृतक के परिजन तत्काल दबंगों के खिलाफ पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगें जिस पर कल्यानपुर पुलिस की हिला हवाली देख परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल से गुहार लगाई जिस पर कल्यानपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्राधिकारी के अनुसार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है तथा क्षेत्राधिकारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिलाते हुए कहा शीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.