रिटायर्ड कर्मचारी ने लगाया ट्रेजरी लिपिक पर आरोप

फतेहपुर। शहर के नासिरपुर रोड सिविल लाइन के रहने वाले सेवानिवृत्ति आशुलिपिक राम मनोहर अवस्थी मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अधिशासी अभियंता फतेहपुर प्रखंड निचली गंगा नहर से आशुलिपिक पद से वर्ष 2007 में सेवानिवृत हुए थे। वह सीओपीडी, एनीमिया, ब्रान काइटिस, अस्थमा के पेशेंट है तथा उनकी पत्नी शकुंतला देवी के गाल ब्लेडर में पथरी हो जाने के कारण ऑपरेशन के माध्यम से गाल ब्लेडर निकलवाना पड़ा तब से वह लिवर इन्फेक्शन एनीमिया से परेशान है। उन्होंने कहा कि वह इलाज करवा कर चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल 152455 रुपए का अधिशासी अभियंता फतेहपुर प्रखंड निचली गंगा नहर के द्वारा 28 फरवरी को ट्रेजरी भुगतान हेतु प्रेषित किया परंतु संबंधित सहायक लिपिक द्वारा प्राप्त नहीं किया गया तथा अगले महीने लाने हेतु कहा गया। उन्होंने आरोप लगाया 4 मार्च को भुगतान हेतु उनकी सहायिका के रजिस्टर में अंकित किया गया जिसका भुगतान 20 दिन व्यतीत होने के पश्चात अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया ट्रेजरी ऑफिस में कार्यरत इस तथाकथित लिपिक द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिल के भुगतान हेतु 20ः कमिशन की मांग की जाती है तथा बिना कमीशन लिए भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी उन्होंने लेटर भेजा है और आरोपी बाबू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया है। ताकि फिर कोई सेवानिवृत व्यक्ति इसके जाल में न फंसे और इस बाबू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए इसके तबादले की भी मांग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.