चारागाह की जमीन पर बनाया मकान

बिंदकी, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के जिगनी गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण होना राजस्व विभाग के ऊपर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं अवैध निर्माण को रोकना राजस्व विभाग फेल हो गया है जानकारी के अनुसार जिगनी गांव के शिकायतकर्ता अमीरुल हसन पुत्र जहीर खान ने समाधान दिवस पर बिंदकी में शिकायत की थी गांव में पंचायत भवन के सामने व आसपास चारागाह की जमीन स्थानीय लेखपाल के द्वारा चिन्हित की गई थी जिसमें जिगनी गांव के समसुदजमा पुत्र नियाज अली ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया जिसमें राजस्व विभाग के स्थानीय लेखपाल ने शिकायत के आधार पर जायजा लिया और अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति को कड़ी चेतावनी दी लेकिन राजस्व विभाग की चेतावनी के बावजूद दबंगई के बल पर चारागाह की जमीन पर अवैध मकान बनकर तैयार हो गया राजस्व विभाग की नोटिस दरकिनार करने वाले व्यक्ति पर बाबा का बुलडोजर चलेगा या फिर मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया जाएगा ग्रामीणों की निगाहें राजस्व विभाग के अफसरों पर टिकी हुई है शिकायतकर्ता अमीरुल हसन पुत्र जहीर खान ने स्थानीय लेखपाल के ऊपर मिली भगत करके अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया है जिगनी गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण मकान बना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और राजस्व विभाग के अफसर मौन व्रत रखे हुए है ऐसे में राजस्व विभाग के अफसरों पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं स्थानीय लेखपाल अशोक कुमार की माने तो मामला बिंदकी तहसील में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है इस मामले में तहसीलदार बिंदकी ने बताया कि स्थानीय लेखपाल को भेज कर जांच कराई जा रही है चारागाह की जमीन पर अवैध मकान है तो मकान को उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में गिराया जाएगा है द्वारा हालांकि जब इस मामले में उप जिला अधिकारी बिंदकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले को संज्ञान में लेकर निर्माण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.