मेडिकल कालेज की इमरजेन्सी में नही है आक्सीजन,मरीज बेहाल
– शाहजहांपुर के अस्पताल में कभी भी हो सकता है गोरखपुर बाला आक्सीजन कांड
शाहजहांपुर:उ०प्र०:३ जून २०१९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
सुविधाओं रहित जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज तो घोषित कर दिया है शासन ने लेकिन इस मेडिकल कालेज में सुविधाएं सीएचसी के बराबर भी नही हैं! किसी दिन यहां भी गोरखपुर में आक्सीजन और बच्चों की मौत बाला काण्ड हो सकता है, क्यूंकि शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में भी आक्सीजन के लिए पडी पाईप लाईन में आक्सीजन नही है!
बडे ही हैरत की बात है कि एक मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर और इमरजेन्सी बार्ड में आक्सीजन नही है वो भी दो तीन दिनो से, अब सोचो उन भर्ती मरीजों का क्या हाल होगा जो गम्भीर बीमार हैं, और सांस नही ले पा रहे हैं! इस सम्बन्ध में जब ट्रामा सेन्टर में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर मेराज आलम से पूछा गया कि अस्पताल के अन्दर आक्सीजन के लिए पडी पाईप लाईन में आक्सीजन नही आ रही है तो जरूरत मन्द मरीजों का इलाज कैसे किया जा रहा है तो उन्होने बताया कि आक्सीजन की सप्लाई नही आ रही है!
आक्सीजन के छोटे छोटे सिलेन्डर हैं जो पहले चला करते थे जब अस्पताल में प्लांट नही था आक्सीजन का उनसे काम चला रहे हैं! आक्सीजन रुम के इंचार्ज से पता किया तो उसने बताया कि आक्सीजन बनाने बाली मैन मशीन खराब है रिपेयरिंग बाले इन्जीनियर को सूचना दे दी है इन्जीनियर बाहर से आते हैं जब बो आयेंगे तब सही होगी मशीन और तभी अस्पताल में आक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी!