सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षाफल पाकर बच्चों के खिले चेहरे

फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023 24 के वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया तो वही बालक वर्ग हिंदी माध्यम में जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में क्रमशः अनमोल सिंह 95.7ः व कृष्ण सिंह ने 91.92ः अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी माध्यम में नमन साहू ने 99.88 प्रतिशत व सक्षम मिश्रा ने 96.6ः अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका संवर्ग में अवनी सिंह ने 90.58ः अंक के साथ सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख योगेश, संगठन मंत्री ग्रामीण शिक्षा रजनीश, जगदीश सिंह, आनंद स्वरूप रस्तोगी, प्रबंधक हरेश प्रताप सिंह, अजय मिश्रा मौजूद रहे। परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार कार्यक्रम के अवसर पर समर्पण पखवाड़े में पांच प्राणों से एकत्र की गई समर्पण राशि की 15 लाख की चेक क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र को सौंपी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.