एम्बिशन पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित

फतेहपुर। शांति अगर स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मिस्बाहुल हक ने कहा कि मॉडर्न जमाने मे शिक्षा का स्तर बढ़ा बहुत ऊंचा हो गया है जिस कारण बच्चों को ज़्यादा कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। एम्बिशन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा की बच्चे अपने सुविधा क्षेत्र से बाहर निकलें और जीवन में आने वाली चैनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करें । अपनी बात को बढ़ाते हुए प्रबंधक दिलशाद अहमद ने सभी उपस्थित माता पिता व अभिभवकों को अवगत कराया कि विशेषकर जो बच्चे गणित, विज्ञान व व्याकरण मे कमजोर हैं आने वाले सत्र से उनके लिए निःशुल्क रिमेडियल कक्षाएं संचालित की जायेंगी और साथ ही साथ अपने भाषण मे कहा कि यह स्कूल फतेहपुर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों मे एक है जिसकी विशेषता यह है कि अल्प फीस रखते हूए गत कई वर्षों से सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का काम कर रहा है । स्कूल की प्रिन्सिपल आरती सोनी ने अवगत कराया की सत्र 2023-2024 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा और प्रत्येक कक्षा में आये प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त अध्यापिकायें उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.