खागा, फतेहपुर। संवत स्थित श्याम सुंदर तिवारी इंटर कॉलेज में जहां एक ओर हास्य व्यंग्य के कवियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।वहीं गीत एवं गजलों के माध्यम से श्रोताओं को अलग आनंद का एहसास कराया। मतदाता जागरूकता से संबंधित रचनाएं भी पढ़ी गईं।श्याम सुंदर तिवारी,विधायक श्रीमती ऊषा मौर्या, चेयरमैन सदर राजकुमार मौर्य, भाजपा नेत्री पूनम श्रीवास्तव, सुधाकर अवस्थी, आशुतोष पांडेय, पोनू पांडेय, डॉ.राजेश शर्मा, डीपी दुबे आदि विशिष्ट लोगों ने भी कवि सम्मेलन का आनंद उठाया। कार्यक्रम के आयोजक शिवाकांत तिवारी ने आभार प्रकट किया।संचालन कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने किया। आदर्श तिवारी कार्यक्रम के व्यवस्थापक रहे। कवि सम्मेलन की शुरुआत अवधी भाषा के हास्य कवि समीर शुक्ला की वाणी वंदना से हुई उन्होंने हास्य व्यंग्य की रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया हिंदू मुस्लिम को आपस मा जउने देय लड़ाय,एक लात निहुराय के मारो चार गुड़मुड़ा खाए,जोगीरा सारा रा रा रा। कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने पढ़ा-यदि भारी मतदान रहेगा भारत आलीशान रहेगा। युवा कवि शिवम हथगामी ने पढ़ा-ऐ पतंगों तुम्हें औकात में रहना होगा,आंख सूरज से मिलाओगे तो जल जाओगे। वाह भाई वाह कार्यक्रम में लगातार छह बार काव्य पाठ कर चुके टीवी फेम हास्य कवि आशीष कवि गुरू ने सुनाया-काम हो रहे हैं साहब जी सबसे कहते ठीक,तब कैसे यूपी के पेपर हो जाते हैं लीक,जोगी रा सारा रा रा रा।हास्य कवि संदीप शरारती रायबरेली ने सुनाया-गदर फिल्म को देख के मेरा भैंसा है तऊवान,अपने मन की दुल्हन लाने गया है पाकिस्तान,जोगीरा सा रा रा रा।ओज एवं राष्ट्रीय धारा के युवा कवि नीलेश मौर्य निडर ने पढ़ा-सामना जो एक बार कर ले हमारा शत्रु,स्वप्न में भी उसे हिंदुस्तान याद आता है। उमाकांत मिश्र-बीते लम्हों की मैं गुजरी हुई कहानी हूं,जहां मौजें नहीं ठहरा हुआ वो पानी हूं। प्रबंधक श्याम प्रकाश तिवारी, प्रधानाचार्य अरुण प्रकाश तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी, प्रधान हरि ओम सिंह, राजेश यादव, बीआर मौर्य, रमाकांत तिवारी, माधव तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने कवियों को सुना।