सरकारी सेवा पूर्ण होने पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की विदाई

औग, फतेहपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालगंज में कार्यरत स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इन्द्रपाल पासवान की सरकारी सेवा पूरी होने के बाद उन्हें अन्तिम दिन अस्पताल के स्टॉफ की ओर से स्वागत सम्मान समारोह आयोजन में प्रशस्ति पत्र देकर उनकी भावभीनी विदाई की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के करीब एक सैकड़ा लोगों की उपस्थिति उनकी कुशल कार्यशैली को दर्शा रही थी। बिदाई में डीपीएम लालचंद्र , डा0 धर्मेन्द्र सिंह पटेल, डा0 अमलेश जोशी, राजेश (बीसीपीएम) आशा (बीपीएम) नीरज कुमार पाण्डेय (वरिष्ठ सहायक) अशोक कुमार (एलटी) आदि विभागीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गुलाब सिंह पटेल ने किया। आंगनबाड़ी व आशा संगिनी ने बिदाई के अवसर पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के बरताव तथा काम करने की निपुणता की भूरि भूरि सराहना की ।इसी बीच कस्बा औंग में भी हुआ बिदाई कार्यक्रम बताते चले कि गोपालगंज अस्पताल से पूरे स्टाफ से बिदाई लेने के बाद जब अपने निज निवास ग्राम देवमई जा रहे थे तो रास्ते में औंग कस्बे में भी करीब 20-25 सम्भ्रांत लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बिदा किया। जिसमें अनिल गुप्ता (बीडीसी) अजय मिश्रा, राजकुमार, राजकमल, दीपू पाण्डेय, आदि लोग शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.