खागा, फतेहपुर। कस्बे के जे एस कांवेंट विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल एवं सभी क्लासेज के मेघावी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य विनोद सिंह के नेतृत्व में किया गया। खागा कस्बे के जे एस कांवेंट विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल एवं अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने बताया कि अनवरत तीन वर्षों से मेघावी छात्र छात्राओं एवं अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन कराया जा रहा है।इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष भी कक्षा आठ के मेघावी छात्र भैया शिवा यादव को 5100 रुपए की चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया है। और उन्होंने बताया कि क्लास में स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के समस्त अध्यापकों की ओर से आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। और पूरे वर्ष में जिन बच्चों की क्लास में सबसे अधिक अटेंडेंस थी उन बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया है।तथा उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिन बच्चों ने प्रतिभाग किया था उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया है। और जिन बच्चों ने कम अंक प्राप्त किए थे।उन बच्चों को आगे अपनी गलतियों को ठीक कर बेहतर प्रयास करने का सुझाव दिया गया। वही विद्यालय प्रबंधन अजय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के समापन में दूरभाष के माध्यम से सभी सफल बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर सियालली पांडेय, उपप्रधानाचार्य रजनीकांत वर्मा, दीपाली सिंह, सविता देवी, दीपक सिंह, संदीप बाजपेयी, योगेन्द्र पाल, उत्तम सिंह सहित अन्य स्टाप व शिक्षक मौजूद रहे।