*चुनाव समिति संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत*
कौशांबी । शक्तिपीठ कड़ा धाम में मंदिर प्रबंध समिति में वार्षिक चुनाव को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते मामला बढ़ता जा रहा है जिससे आएदीन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है ।शक्तिपीठ कड़ा धाम में स्थित मां शीतला मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर पद का दुरुपयोग व तानाशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव समिति संरक्षक मंडल अध्यक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कौशांबी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
शक्तिपीठ कड़ा धाम के मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कौशांबी को शिकायती पत्र देकर बताया की कड़ा धाम में स्थित मां शीतला मंदिर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल 29 सितंबर को समाप्त हो चुका है । जनार्दन प्रसाद का आरोप है की वर्तमान अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए तानाशासी रवैया अपनाते हुए कूट रचित ढंग से कार्यवाही रजिस्टर में हेराफेरी कर मंदिर प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव में हस्ताक्षेप कर रहा है । साथ ही साथ मंदिर के कोष के धन का दुरुपयोग करते हुए निजी कार्य में खर्च किया जा रहा है । साथ ही विरोध करने पर झगड़े पर अमादा होकर धमकी देता है ।जनार्दन प्रसाद ने एसपी कौशांबी से अनहोनी की आशंका जताते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर तमाम आरोप लगाते हुए वर्तमान अध्यक्ष को पदमुक्त कर वार्षिक चुनाव एवं आने वाले नवरात्रि पर्व में टीम गठित कर मेला संपन्न कराए जाने सहित वर्तमान अध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग की है ।