रोजा इफ्तार कराने से मिलता है सबाब; लतीफ अहमद
दिनेश तिवारी अमेठी। जनपद मे विकास खण्ड शुकुलबाजार मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार शाम को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।रोजा इफ्तार पार्टी के दौरान एकता की मिसाल पेश करते हुए हिन्दू भाईयो ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया।इस दौरान लतीफ अहमद ने कहा कि रोजा इफ्तार कराने से बहुत बडा शबाब मिलता है।और इस पूरी कायनात मे मालिक ने बहुत सारे ब्यंजनो और नेमतो को पैदा किया है।अगर हो सके तो सभी अपने हिन्दू,मुस्लिम भाइयों को अपने बिसात के हिसाब से अच्छे से अच्छे नेमतो को सामने रखकर किसी रोजेदार को इफ्तार कराये आपके नामय आमाल मे इसका बहुत बडा शबाब लिखा जायेगा इस्लाम मे लिखा है कि अगर ये भी न हो सके तो एक खजूर या एक घूंट सादा पानी से ही किसी रोजेदार को आप इफ्तार कराते हैं।तो शरीयत के अन्दर बहुत बडी अहमियत का हामिल है।इसी लिए इस दुनिया मे इस मुक्कदस और रमजान मुबारक के महीने मे लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो को इफ्तार कराते हैं।और शबाब से लोग मालामाल होते है।इस दौरान कलीम अहमद ने कहा कि ये बहुत नेक कार्य है।जो हम सभी के सहयोग से हर वर्ष किया जाता है। जिसमें हम लोगो को बेहद खुशी मिलती है।इस अवसर पर वेदप्रकाश शुक्ला रमाकांत शुक्ला बिक्रमा सिंह पत्रकार सफीर अहमद सहित क्षेत्र के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।