बकेवर, फतेहपुर। थाना क्षेत्र के बरिगवां रसूलपुर गांव में भूसा में जहरीला पदार्थ मिलने से भूसा खाकर सात मवेशियों की हालत खराब हो गई जानकारी के अनुसार रामस्वरूप यादव पुत्र बाबूलाल ने बताया कि गांव के बाहर खेतों में पुवाल का भूसा लगा हुआ था जिसमें किसी अज्ञात लोगों ने जहरीला पदार्थ भूसा में मिला दिया रामस्वरूप के परिवारजन भूसा को घर लेकर आए और सुबह जानवरों को जैसे खिलाया वैसे ही सात मवेशियों की हालत बिगड़ती चली गई परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग बकेवर चिकित्सक को सूचना दी जिसमें बकेवर चिकित्सक की हीला हवाली सामने आई और काफी देर बाद पहुंचे तब तक परिवार जनों ने प्राइवेट डॉक्टर को बुलाकर सातों मवेशियों का इलाज करवाया जिस पर मवेशियों की हालत में सुधार आया है पशुपालक रामस्वरूप यादव ने बकेवर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ जहरीला पदार्थ भूसा में मिलाने की तहरीर दी है हालांकि थाना अध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पशुपालक रामस्वरूप यादव के द्वारा तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पशुओं का इलाज हो रहा है जिसमें अब सभी पशु खतरे से बाहर हैं।