बिन्दकी, फतेहपुर। नगर के मेन बाजार स्थित मे हो रहे मानक विहीन सडक निर्माण कार्य को कराये जाने, व सड़क को पुराने लेवल पर निर्माण एवं त्यौहार व शादी के बाद निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर एस डी एम से शिकायत की। एस डी एम ने ई ओ नगर पालिका को निर्माण कार्य की मौके पर जाकर जाँच करने के निर्देश दिए। मंगलवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मण्डल की बिन्दकी इकाई के नगर अध्यक्ष प्रेम बाबू ओमर ने अपने व्यपारियो के साथ तहसील कैम्पस पहुंचे जिसमे और उपजिलाधिकारी अवनीत कुमार को शिकायत करते हुए कहा की नगर के खजुहा चैराहे से लेकर फाटक बाजार तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा। सडक निर्माण कार्य मे लगाए जा रहे सामग्री पूरी तरह मानक विहीन है जिसे मानक के रूप में कराया जाये साथ ही सडक को तोड़ कर पूर्व की लेवलिंग के अनुरूप बनाया यदी सडक की उचाई पर बनायीं गयी तो दुकानों पर बरसात के मौसम मे जल भराव होगा वही निर्माण कार्य को त्यौहार बाद कराया जाये। एस डी एम ने नगर पालिका ई ओ कृष्ण चंद पाण्डेय को निर्देश दिया की जे ई के साथ मौके पर जाकर हो रहे निर्माण कार्य की जाँच की जाये और मानक के अनुसार कार्य कराया जाय। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल अनिल मिश्रा, ताहसील उपाध्यक्ष गोरे लाल गुप्ता, सत्यप्रकाश साहू, मनीष, श्याम जी ओमर, गौरव गुप्ता, रामबाबू ओमर, आनंद गुप्ता, हेमंत गुप्ता, आदर्श ओमर, विनय गुप्ता, सुफियान, मनोज कुमार सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।