फतेहपुर। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी विवेक आनंद गुप्ता ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका गुप्ता व प्रबंधक नीतीश कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया। परीक्षा फल में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जेवियर्स अर्जुन पुरस्कार से सचिन मौर्य, ऋषभ गौतम,मोहम्मद कैफ तो जेवियर्स पीटी उषा पुरस्कार से सनाया श्रीवास्तव, अनाबिया, अराध्या, बेस्ट ओरेटर पुरस्कार से सिद्धांत तिवारी, आरुषि, जेवियर्स स्वरांजलि गल्र्स और ब्वाय सोना अग्रहरि, जेवियर्स पिकासो गल्र्स और ब्वाय आर्यावश, मोहम्मद अरहान, शिवेंद्र, जेवियर्स बिरजू महाराज पुरस्कार गल्र्स और ब्वाय अम्मार,अंजनी त्रिवेदी, जेवियर्स सोनल मानसिंह गल्र्स पुरस्कार से तृशा विश्वास, वैष्णवी को दिया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 प्रियंका गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर तथा मोबाइल का प्रयोग न करने पर विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अविनाश मौर्य, विनीता सिंह, मनोराजन प्रसाद, जरीफ अनवर, राजकुमार, बुसरा सिद्दीकी, वीरेंद्र सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, शशि कला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।