जबड़े के आपरेशन में लापरवाही बरतने पर मरीज को हुआ कैंसर !

-पीड़ित मरीज ने एसपी से की शिकायत, समझौता कराने में जुटी पुलिस

फतेहपुर। डाक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता हैं लेकिन कभी कभी यह भगवान गलत इलाज कर मरीजों के लिए शैतान बन जाते हैं ! जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं जहाँ इलाज में डाक्टरों के लापरवाही बरतने पर एक गरीब मरीज को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ रहा हैं। अब वह मरीज डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाई को लेकर अधिकारियो के चक्कर लगा रहा हैं और निःशुल्क इलाज के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है। पीड़ित मरीज ने मामले की शिकायत एसपी से की है। गाजीपुर के रहने वाले आविद ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसे दिसम्बर 2023 में दाँत में दर्द हुआ। वह शहर के अवंतीबाई चैराहा में डेंटो डरमा क्लिनिक में इलाज कराने गया। अस्पताल में 13 दिसम्बर 2023 को डाक्टर किरण सिंह और डाक्टर अरुण पाण्डेय ने उसके जबडे का आपरेशन किया। पांच दिन बाद उसे डिस्चार्ज किया। जिसमें उसके 40 हजार का खर्च आया। लेकिन इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली। उसे कई दिनों तक क्लिनिक में दौड़ाते रहें। आराम न मिलने पर उसने आगरा में जांच करवाई। जाँच में आगरा के डाक्टरों ने पहले गलत आपरेशन होने की जानकारी दी। साथ ही गलत आपरेशन होने पर कैंसर होने की भी जानकारी दी। डाक्टरों ने दोबारा आपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद वह जयपुर गया जहां के डाक्टरों ने 10 से 15 दिनों के अंदर आपरेशन कराने को कहा जिसमें लाखों का खर्च बताया। पीड़ित ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नहीं है वह इलाज के लिए दर दर की ठोकरेंखा रहा है। पीड़ित मरीज ने मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित ने लापरवाही डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.