खाद्य पंजीयन शिविर का आयोजन, बने प्रमाणपत्र

फतेहपुर। उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश एवम खाद्य विभाग के तत्वावधान में राधा नगर चैराहे पर खाद्य पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया जिसमे व्यापारियों ने पंजीयन करवाया। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि समस्त व्यापारी जो खाद्य वस्तुओं का व्यापार करते है अपना खाद्य पंजीयन प्रमाणपत्र अवश्य बनवा लें। नगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि संगठन खाद्य विभाग के सहयोग से व्यापारियों की सुविधा हेतु शिविरो के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाता है जिससे व्यापारीगण को किसी अप्रत्याशित समस्या का सामना न करना पड़े, वर्तमान में खाद्य विभाग का पंजीयन प्रमाणपत्र न होने की दशा में भारी जुर्माने का प्रावधान है जो दस हजार से एक लाख तक या उससे अधिक है। इसलिए संगठन समस्त खाद्य व्यापारियों से अपील करता है कि खाद्य पंजीयन प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त करे। आगामी खाद्य पंजीयन शिविर बस स्टॉप ज्वालागंज फतेहपुर में दिनांक 09 अप्रैल को, 10 अप्रैल को बिंदकी में, 12 अप्रैल को खागा में आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त तिथियों में आयोजित खाद्य शिविरो में अधिकाधिक संख्या में व्यापारी गण पंजीयन अवश्य कराएं। उपरोक्त खाद्य पंजीयन शिविर में किशन मेहरोत्रा, देवेंद्र पाल सिंह (सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय), राम बाबू (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), ए.के. सिंह ( खाद्य सुरक्षा अधिकारी), महेंद्र सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चंद्रप्रकाश उर्फ बबलू गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, श्रवण दीक्षित, अजय गुप्ता, एवम अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.