चैडगरा, फतेहपुर। औग थाना क्षेत्र में अभी छः दिन पूर्व टायर कम्पनी व मैदा मील की घटनाओं में फंसे मालिकान अपनी कम्पनी व खुद को बचाने के लिए पैसा और पहुंच के जरिए प्रयास में लगे ही थे कि रविवार की रात नेशनल हाईवे स्थित पैनम कम्पनी में फिर एक मौत हो गई और कम्पनी वाले घर को सूचना न देकर कहीं ठिकाने लगाने के उद्देश्य से चोरी छिपे लिए जा रहे थे। जब परिजनों को जानकारी किसी अन्य के द्वारा मिली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हंगामा किया। तब कहीं जाकर कम्पनी मालिकान ने शव वापस लाकर रखा और इलाज का बहाना बताया जानकारी होने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र रामपाल (35) वर्ष निवासी ग्राम पधारा मजरे रतनपुर थाना बकेवर गोधरौली स्थित पैनम फैक्ट्री में कई सालों से काम कर रहा था बीच में काम छोड़ दिया था और फिर इधर करीब एक साल से लगातार कम्पनी में मजदूरी कर रहा था। बताया जाता है कि रविवार की रात कम्पनी के अन्दर हाइड्रा तार के बंडल को लेकर स्टोर में पहुंचा रहा था तभी हाइड्रा का तार टूट गया और बंडल सहित हाईड्रा के साथ चल रहे मजदूर के ऊपर गिर गई। बाद में सबूत मिटाने के लिए लहुलुहान जमीन को पानी से धुला गया और उसके ऊपर मिट्टी डाल दी गई मामला बढ़ते देख थाना औंग पुलिस की सूचना पर बिन्दकी एसडीएम अवनीत कुमार, सीओ सुशील कुमार द्विवेदी व नायब तहसीलदार अमरेश कुमार घटना स्थल पर आ गए थे। कम्पनी मालिक को फोन करके बुलया गया, जो ग्यारह बजने के बाद भी नहीं आया, तो एसडीएम ने कम्पनी के एमडी को हिरासत में लिया फिर कही बात बनी करीब दस बजे जब भीड़ बढ़ती गई तो कम्पनी वालों ने छत के ऊपर से पाइप लटकाकर पानी चलाना शुरू किया, जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन ने बन्द कराया। भारी भीड़ के अतिरिक्त मृतक के पिता रामपाल, पत्नी राखी, पुत्री मान्या (10 वर्ष) पुत्र आयुष (13 वर्ष ) व अंश (6 वर्ष) का रो रोकर बुरा हाल हुआ। मृतक के भाई रामबाबू , रामकेश व पप्पू पूरे मामले पर नजर गड़ाए रहे। प्रशासन कम्पनी मालिक व परिजनों की सुबह से चल रही वार्ता के बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे समझौते की बात निकलकर सामने आई। जिसमें बताया गया कि अभी तुरन्त मृतक की पत्नी राखी के खाते में 15 लाख रुपए पहुंचने के बाद समझौते में हस्ताक्षर होंगे। बीमा के पांच लाख रुपए बाद में कागजी खानापूर्ति के बाद मिलेंगे।मामले में समझौता होने के बाद शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।