फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम में मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भाग लिया तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाचार्य शोभा सिंह ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर, माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 70 अभिभावकों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगवान राम की झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदु रही तो भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की आरती उतारी। इस दौरान अपने संबोधन में बोलते हुए मुखलाल पाल ने कहा कि पूरे वर्ष मेहनत करने के बाद जब रिजल्ट हाथों में आता है तो स्वयं पता चल जाता है कि हमने पूरे वर्ष कितनी मेहनत किया जो लोग टॉप करते हैं उनकी मेहनत को देखकर थोड़ा पीछे रहने वाले छात्र-छात्राओं को उनसे सीख लेनी चाहिए और अगले वर्ष पीछे रहने वाले बच्चे भी अगर पूरी निष्ठा से मेहनत करते हैं तो वह भी टॉप कर सकते हैं। वही विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि उनकी कोशिश है की विद्यालय में पढ़ने वाले एक-एक बच्चे के साथ विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं अपना शत प्रतिशत शिक्षा के क्षेत्र में देकर बच्चों को शिक्षित करें और यही कारण है कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की विभिन्न शाखाओं में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर भिटौरा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, राज कपूर सिंह, शिवपुरम के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह, स्वरूप राज सिंह जूली, विवेक श्रीवास्तव, अन्तुल अवस्थी, भरत श्रीवास्तव, सभासद श्यामू जायसवाल, अनिल मिश्रा, मोहित शु क्ला, अनिल अवस्थी, सुगंध शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।