जहानाबाद, फतेहपुर। कस्बे के आज विभिन्न मंदिरों में नवरात्र पर्व अष्टमी की धूम देखी गई लोगों ने जहां घरों पर विध विधान से कन्या पूजन किया तथा मंदिरों पर जाकर दर्शन किया इससे दौरान कन्या पूजन कर कन्याओं को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया वैदिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि पर में दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व होता है श्रद्धालु सनातन धर्म के अनुयाई नवरात्र पर्व की अष्टमी को व्रत रहकर कन्या पूजन करते हैं वहीं कस्बे के प्राचीन मंदिर मां अंबिका देवी माता के नाम जवारा मेला का भी आयोजन हुआ जो कस्बे के मोहल्ला अरगल केवटरा से होते हुए कोड छोटी बाजार, बेहनउटा से होते हुए हाईवे मार्ग से निकलकर मंदिर परिसर पहुंचा जहां सैकड़ों की तादाद पर छोटे-छोटे बच्चों से लगाकर बुजुर्ग तक लोहे की साॅग लेकर चलते हैं मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम मेले के रूप पर तब्दील हो जाता है कार्यक्रम के आयोजक अरविंद निषाद सभासद प्रतिनिधि, मेला आयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता, मंदिर आचार्य वेद प्रकाश सहित दिनेश गुप्ता उर्फ छोटे गुप्ता, सर्वेश पांडे उर्फ नीलू पांडे, आनंद गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, गंगाराम निषाद, पूर्व सभासद नरेश निषाद, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर निषाद, (प्रधान)प्रताप निषाद पूर्व सभासद देवरती निषाद शाहिद भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।