हवन पूजन के साथ जीवन धारा मेडिकल सेंटर का शुभारंभ

फतेहपुर। जीटी रोड आबू नगर स्थित जीवन धारा मेडिकल सेंटर का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर संरक्षक व संचालक अमरजीत पटेल उर्फ बबलू कालिया ने बताया की उनके इस अस्पताल में डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर वंदना पटेल, डॉक्टर आलोक गंगवार, अरुण तिवारी,अजीत सिंह, अंकित पटेल,डॉक्टर आर एन सिंह की टीम 24 घंटे रहकर मरीज का सकुशल इलाज करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा शुगर, बीपी, दमा,स्वांस बच्चों के सूखा रोग, महिलाओं की बीमारी जैसे भूख न लगना, चक्कर आना,खून की कमी जैसे सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। साथी उन्होंने बताया कि उनके यहां ओपीडी व बेड चार्ज बिल्कुल मुफ्त है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज ऑपरेशन तथा डिलीवरी संबंधी सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। 24 घंटे इमरजेंसी इलाज एवं भर्ती सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा तमाम अन्य नर्सिंग होम में मरीज से जांच के नाम पर तथा इलाज के नाम पर भारी भरकम रकम ली जाती है जिससे मरीज अब नर्सिंग होम में भर्ती करने के नाम पर घबराने लगे हैं। लेकिन उन्होंने तमाम मरीजों को विश्वास दिलाया कि उनके जीवन धारा मेडिकल सेंटर में मरीज को बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर किसी भी मरीज की हालत चिंता जनक है तो सही अस्पताल बता कर उन्हें कानपुर,लखनऊ या फिर प्रयागराज भेजा जाएगा जहां पर उनका समुचित और सही तरीके से इलाज हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.