फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड मनोज राजपूत का जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत पिछड़ा वर्ग मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री सुधा मौर्य, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत ने कहा की सभी पदाधिकारी एक होकर अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएं और फतेहपुर में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है लिहाजा मतदाताओं को जागरूक करें कि वह घर से सबसे पहले निकल कर 20 मई को मतदान करें उसके बाद कोई अन्य काम करें। उन्होंने कहा लोकतंत्र का यह महापर्व है और इसमें हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों से मतदाताओं को निकाल कर सबसे पहले मतदान करवाएं। उन्होंने कहा अगर एक अच्छी और स्थिर सरकार बनवानी है तो ज्यादा से ज्यादा मतदान होना जरूरी है तभी एक स्थिर सरकार बनेगी। इस अवसर पर उमेश मौर्य, शैलेंद्र, अमित शर्मा, मनोज, रघुवीर लोधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।