मां अंबिका देवी मन्दिर में जागरण का आयोजन, भण्डारा आयोजित

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद मुगल रोड कापिल मोड़ अरगल केवटरा कोड़ा समीप सरांयबदले मौजे पर स्थित प्राचीन मां अंबिका देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर्व की अष्टमी व नवमी तिथि पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिन मंगलवार व बुधवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा । मंदिर परिसर में स्थापित विभिन्न मंदिरों के साथ प्रमुख प्राचीन मंदिर में स्थापित मां अंबिका देवी की प्रतिमा पर मां अंबिका सेवा सेवा समिति जहानाबाद के द्वारा फूलों से भब्य श्रृंगार सहित जगमगाती रोशनी की सजावट हुई। प्रांगण पर लगे विशाल भंडारे का आयोजन तथा दोनों रात्रि में भक्ति जागरण का कार्यक्रम हुआ। जिस पर रोहित जागरण पार्टी कानपुर के बैनर तले विभिन्न कलाकारों के द्वारा अच्छे प्रदर्शन की झलक दिखाने के साथ अनेकों झांकियां दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित हुई। कलाकारों की कलाकारी ने दर्शकों का मनमोहन लिया, जिससे खुश होकर तालियों की गड़गड़ाहट से मंदिर परिसर को गूंजायमान रखा। प्रमुख झांकियो में राधा कृष्ण झांकी, सुदामा चरित्र झांकी, 11 मुखी हनुमान जी की झांकी, 32 मुखी काली मां की झांकी, भूत भावन भोलेनाथ का तांडव, भोलेनाथ द्वारा अनेक सर्पों संग प्रदर्शित हुई झांकी आदि प्रमुख रही। जागरण में कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित किए गए कार्यक्रम को देखने के लिए लोग अपनी जगह पर पूरी रात बैठेकर भक्ति जागरण का आनंद लिया। मां अंबिका सेवा समिति अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि मां अंबिका जी का स्थान बहुत ही प्राचीन है यहां पर जो दिल से मन्नतें मांगते हैं उनकी मुरादे अवश्य पूरी होती है हमारे संज्ञान में कई माताओं की गोद सूनी होने से माता जी के समक्ष पहुंचकर माथा टेकते हुए मन्नत मांगी और समय अनुसार कुछ माह बाद जुड़वा बच्चों से उनकी गोद भरी इसके साथ-साथ अन्य माताओं की भी गोद भरी है। साथ ही साथ अनेक कठिनाइयों को दूर करने में माता जी का आशीर्वाद भक्तों के प्रति हमेशा बना रहता है यहां मंदिर पर क्षेत्र के अलावा गैर जनपद, गैर प्रांत के लोग दर्शन करने आते रहते हैं। तिथि नवमी दिन बुधवार को भी भव्य रूप में भक्ति जागरण कार्यक्रम एवं जवारा मेला संपन्न होना है। कार्यक्रम के दौरान मुकुंद गोपाल गुप्ता, छोटे गुप्ता होरीलाल गुप्ता गंगाराम निषाद चंद्रशेखर निषाद जगर्भन निषाद रामनारायण निषाद सभासद प्रतिनिधि अरविंद निषाद शिवकुमार रामबाबू नीलू पांडे मुन्ना गुप्ता, करन पाण्डेय, मनी पाण्डेय एवं पुजारी वेद प्रकाश सहित भारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.