मतदान के प्रति छात्र छात्राओं को दिलाई शपथ

फतेहपुर। मतदान को बनाओ अपना धर्म, क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकावरी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सेंट मेरी कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी उपस्थित रहे। फिर बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि व स्वीप आइकॉन को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा मतदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। डॉ0 अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विवेक कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या नीना जैकब, प्रबन्धक फादर प्रफुल्ल, शिक्षक मोहम्मद फैसल खान, अबुल हसन रिजवी, मोहम्मद कासिम, लारेंस मसीह सहित अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.