विजली की कटौती से जनता हो रही त्रस्त!सरकार के बडे बडे दावे फेल।

विजली की कटौती से जनता हो रही त्रस्त!सरकार के बडे बडे दावे फेल।

दिनेश तिवारी

अमेठी गर्मी बढ़ते ही बिजली विभाग के दावे खोखले साबित होने लगे हैं। बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। चुनाव हो जाने के बाद से सुबह से ही बिजली गुल रहती है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी।जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन गया है।प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अठारह घंटे,बिजली देने की बात कही है लेकिन गर्मी की शुरूआत में ही दावे फेल हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति यह है कि यहां कुछ ही घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। शासन से अठारह घण्टे विजली देने का आदेश है लेकिन विजली की बाधित आपूर्ति के बारे में कुछ भी पता नही विजली कटौती से बुरा हाल है।घर मे रखे कूलर पंखा मात्र शोपीस बने है। जबकि किसानों के नर्सरी करने के समय मे बिजली न आने से बडी परेशानी का सामना करना पड रहा हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.