फतेहपुर। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद अलग-अलग विद्यालयों में खुशी का माहौल रहा। फतेहपुर के मुस्तफापुर की दीपिका सांेनकर उत्तर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान एक बार फिर से फतेहपुर जनपद की हाई स्कूल की छात्रा दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर यस यस आई सी मुस्तफापुर हुसैनगंज विद्यालय का नाम रोशन किया है। तो वही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के अवनीश कुमार इंटरमीडिएट में 96ः अंक अर्जित कर मेरिट लिस्ट में दसवें स्थान पर रहे तो हाई स्कूल में आयुष सिंह 96.7 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयुष दुबे तथा नंदिनी सिंह 481 अंक अर्जित कर इंटरमीडिएट में मेरिट लिस्ट में नवे स्थान पर रहे तो वहीं शिक्षक नेता विजय त्रिपाठी की बेटी नित्या त्रिपाठी 480 अंक अर्जित कर मेरिट लिस्ट में दसवें स्थान पर रही तो हाई स्कूल में अभिषेक गुप्ता 568 अंक पाकर प्रथम, अनुज श्रीवास्तव 567 अंक पाकर द्वतीय,धीरज कुमार 565 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे वही विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर हरेश प्रताप सिंह एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दिया तो विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। तो जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा खुशबू 481 अंक अर्जित कर इंटरमीडिएट में नवे स्थान पर रही तो विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।वही राम लखन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राधा नगर में हाई स्कूल की छात्रा नूर फातिमा 94.5ः अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया तो शिवानी सिंह 93ः अंक अर्जित किया और आयुषी सविता 91ः अंक अर्जित किया। वही पतंजलि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र कार्तिकेय यादव ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक दुर्गा दत्त शास्त्री तथा प्रधानाचार्य सत्यमेव शुक्ला ने छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। तो सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम में हाई स्कूल में चाहत यादव ने 96.5ः व जानवी वर्मा 95.3 प्रतिशत उद्धव पांडे व संस्कृति शुक्ला 94.4ः शास्वत तिवारी 94ः अर्जिता मिश्रा व श्रेया सिंह 93.3 प्रश्न अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह व व्यवस्था प्रभारी सक्षम ने सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। तो वही पटेल इंटर कॉलेज लिल्स बगिया में इंटरमीडिएट के छात्र उत्कर्ष सैनी 94.4ः, आरुष वर्मा 90.6 प्रतिशत निदा फलक 87.6 प्रतिशत और अभिषेक कुमार साहू 87.6ः अंक हासिल किया वहीं हाई स्कूल में उत्सवी 91ः जन्मेजय सिंह 87ः गौरव सिंह 83ः अंक अर्जित किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अतुल सिंह सचान, प्रबंधिका नेहा सिंह सचान और विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का मिष्ठान खिलाकर उन्हें बधाई दिया। वहीं किशनपुर गांव बिकौरा गुरुवल गांव निवासी अवध बिहारी तिवारी की पुत्री सौम्या तिवारी खागा के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ रही थी जिसने यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर 500 में 461 अंक 92.2ः प्रतिशत लाकर यमुना कटरी का मान बढ़ाया। किशनपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी यादव पुत्री शिव प्रकाश सिंह उर्फ नन्हू यादव निवासी मनीपुर सेमरिया ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 91.8:अंक लाकर गांव व क्षेत्र का मान बढाया है। विजयीपुर क्षेत्र के श्री रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज के छात्र संदीप सोनकर पुत्र नत्थू लाल सोनकर निवासी कस्बा किशनपुर ने इण्टर मीडिएट की परीक्षा में 457 अंक 91.4 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया। किशनपुर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज के छात्र अवनीश शुक्ला पुत्र शेषनारायन शुक्ला निवासी टिकुरा मजरे गढ़ा ने हाईस्कूल में 564 अंक लाकर 94ः प्राप्त किया। किशनपुर कस्बे की वार्ड नंबर 6 की अक्षिता मिश्रा पुत्री अचल मिश्रा खागा के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में कक्षा-10 में पढ़ रही थी जिसने यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर 600 में 559 अंक 93ः प्रतिशत लाकर यमुना कटरी का मान बढ़ाया है। विजयीपुर क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव नेवाजपुर मजरे बिकौरा गुरवल गांव निवासी राम प्रसाद निषाद उर्फ नन्हा मुनीम के पुत्र हरदेव कुमार खागा के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में कक्षा-10 में पढ़ रहा था जिसने यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर 600 में 547 अंक 91.11 प्रतिशत लाकर यमुना कटरी का मान बढ़ाया है। वहीं माँ चंद्ररानी गुप्ता इंटर कॉलेज देविगंज फतेहपुर मे हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 100ः रिजल्ट रहा जिसमे की हाईस्कूल की बहन सोनी देवी ने 93ः और साक्षी सिंह ने 90ः और इंटरमीडिएट मे सुरेन्द्र कुमार ने 92ः और अनुज गुप्ता ने 88ः लाकर विद्यालय का गौरव पूर्ण मान बढ़ाया विद्यालय के प्रबंधक सुमन प्रकाश गुप्ता और प्रधनाचार्य विकास चंद्र गुप्ता ने बच्चों को मुँह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस खुशी के मौके पर विद्यालय परिवार भी उपस्थित रहे।