30 साल पुराने विद्यालय में पहली बार 95 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया दिव्यांश अग्रहरि ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों में खुशी की लहर

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल और इन्टरमीडियम का रिजल्ट घोषित हुआ। इस बार बहरामपुर फतेहपुर के
आर्दश इन्टर कालेज के हाईस्कूल के दिव्यांश अग्रहरि ने 95% लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल में बच्चे के टाप करने की खबर जब माता- पिता को मिली तो बहुत खुशी हुई। पूरे मुहल्ले वाले बधाई देने आ रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने बताया कि यह विद्यालय 30 वर्ष पुराना है।
पहली बार किसी छात्र ने इतने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।इस वर्ष जिसमें दिव्यांश अग्रहरि ने 95% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बच्चें के उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय के सभी शिक्षको स्टाफ को गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर में दिव्यांश अग्रहरि ने बताया कि माता- पिता, प्रधानाचार्य व गुरुओ के सहयोग से हमे यह सफलता मिली है,आगे चलकर हम डाक्टर बनना चाहते है। 5 घंटे स्कूल मे पढाई करने के बाद दोपहर होमवर्क पूरा करते थे,शाम को नोटस तैयार करते थे,जबकि रात को याद करते थे। मोबाइल से दूरी व किताब से दोस्ती यह हमारी शिक्षक माता पिता के आशीर्वाद से ही हम 566/600 अंक प्राप्त किये है। हमने सभी विषय मे डिक्टेशन भी लाये है। बच्चे की माता सुघा देवी व पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह बचपन से ही डाक्टर बनने की बात कहता रहता है,पढाई के साथ साथ वह घरेलू कार्य मे भी बहुत सहयोग किया करता है। वह रोजाना 10-12 घंटे पढाई किया करता है !

Leave A Reply

Your email address will not be published.