फतेहपुर। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की इंडी गठबंधन का पहले चरण के चुनाव में पूरे देश से सुपड़ा साफ हो रहा है। जिससे वह लोग बौखला गए हैं और बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं राजद नेता बिहार के जमुई सीट पर सभा कर रहे थे तभी उनकी पार्टी के समर्थकों ने चिराग पासवान को अप शब्दों का प्रयोग किया। इससे ऐसा लग रहा है की इंडी गठबंधन के नेताओं ने राजनीतिक एवं संवैधानिक मर्यादा भूल गए हैं।इन लोगों ने चिराग पासवान जो दलित समाज के नेता हैं उनकी माता को अपशब्दों का प्रयोग किया जो देश की आधी आबादी है। लोगों ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ऐसे अपशब्दों का प्रयोग करने वाले लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग किया। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष राजू पासवान ने व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता को तो जिला उपाध्यक्ष नासिर रजा उर्फ साबिर को मनोनीत किया और उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया तथा संगठन हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सलीम खान, जिला महासचिव नफीस खां, जिला महासचिव अनिल पासवान भी मौजूद रहे।